सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान। उपमंडल नारायणगढ़ के गांव टोका के निकट स्थित गुरूद्वारा श्री टोका साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों पर कुछ लोगों ने उस समय हमला कर दिया जब गुरूद्वारा साहिब में छोटे साहिबजादों की शहीदी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल रहा था। इस हमले में प्रबंधक कमेटी के सदस्य घायल हुए जिसमें से सचिव गुरजेंट सिंह को गंभीर अवस्था में पीजीआई रैफर किया गया। काला आम्ब पुलिस चौंकी में दी शिकायत में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह ने आरोप लगाया कि छोटे साहिबजादों की शहिदी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया जा रहा था। उसी दौरान लगभग 50 लोग हथियारों सहित जूते पहनकर गुरूद्वारा परिसर में प्रवेश कर गए जिन्होंने पहले प्रधान सतनाम सिंह के साथ मारपीट की तथा उसके बाद गुरजेंट सिंह सचिव, महेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह के साथ मारपीट कर उनकी पगडिय़ां, मोबाईल, एटीएम आदि भी छीन लिए। उन्होंने एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा जिस पर हमने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। उन्होंने गुरूद्वारा परिसर में लगे कैमरे भी तोड़ डाले व कंट्रोल रूम का दरवाजा तोडक़र सामान व रिकार्ड उठाकर अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि सचिव गरजेंट सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। सतनाम सिंह ने बताया कि उन लोगों की कोशिश गुरूद्वारा की जमीन पर कब्जा करने की है क्योंकि कमेटी के सदस्यों ने केस लडक़र जमीन को छुड़वाया है। काला आम्ब पुलिस चौंकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Scrap metal reclamation management Ferrous material recycling expertise Iron reclaiming and reprocessing
Ferrous material outreach programs, Iron scrap recovery plant, Scrap metal recovery and trading
Copper scrap price negotiation Copper scrap recovery efficiency Metal scrap sorting technology
Scrap Copper cable prices, Metal scrap shredding, Copper rod recycling