सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान। नारायणगढ़ में पनप रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर सर्वदलित महासभा नारायणगढ़ के सदस्यों की बैठक नारायणगढ़ में सम्पन्न हुई। संचालक संजीव घारू ने बताया कि नारायणगढ़ क्षेत्र में नशे के कारोबार को रोकने में पुलिस नाकाम रही है और क्षेत्र के युवा नशे की चपेट में आते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर रोक लगवाने के उद्देश्य से सर्वदलित महासभा का गठन किया गया है जिसमें गुरू रविदास सभा रायपुर विरान नारायणगढ़, भगवान वाल्मीकि सभा, रामदासिया सभा व गुरू रविदास सभा मेन बाजार के चार चार सदस्य शामिल किए गए हैं और प्रत्येक सभा में से एक एक सदस्य को बतौर पदाधिकारी शामिल किया गया है। संजीव घारू को सर्वदलित महासभा का संचालक, राम प्रसाद को सह संचालक, राजिन्द्र सिंह को सचिव, जगीर सिंह को सह सचिव, तारा चन्द्र को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। संचालक संजीव घारू ने बताया कि दलित संगठनों द्वारा पुलिस अधीक्षक अम्बाला व उप पुलिस अधीक्षक नारायणगढ़ को कईं बार नशे के कारोबार को रोकने के लिए गुहार लगाई गई लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने के कारण सामाजिक संगठनों को लामबंद होना पड़ा। उन्होंने बताया कि सर्वदलित महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसडीएम नारायणगढ़ को पूरी स्थिति से अवगत करायेगा और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग करेगा ताकि नारायणगढ़ भविष्य में उड़ता नारायणगढ़ न बन जाए। इस अवसर पर इकबाल सिंह, काका सिंह, विनोद कुमार, गियास राम, चांदी राम, किशोरी लाल, लक्ष्मी चन्द, रमेश चन्द, जसबीर सिंह, गुरजेंट सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार सहित भारी संख्या में युवा मौजूद थे।
Scrap metal repurposing yard Ferrous material salvage Iron waste reclamation depot
Ferrous scrap reclaimer, Iron disposal yard, Metal scrap yard services
Aluminum scrap suppliers Aluminium recycling industry insights Metal recycling reprocessing