सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये गये देशव्यापी लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जहां लोगों को घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया जा रहा है वहीं जो व्यक्ति बार-बार बिना किसी वजह के घर से बाहर निकल रहे हैं और लॉक डाउन के नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के अलावा वाहनों के चालान भी किये गये हैं और वाहनों को इम्पाउंड करने की कार्यवाही भी की गई है।
डीएसपी नारायणगढ़ अमित भाटिया ने बताया कि थाना क्षेत्र नारायणगढ़, शहजादपुर तथा यातायात थाना शहजादपुर द्वारा 22 मार्च 2020 से लेकर 7 अप्रैल 2020 तक कोविड 19 को लेकर लगाये गये लॉक डाउन के नियमों की उल्लंघना करने पर 8 अभियोग दर्ज किये गये हैं। मोटर वाहन अधिनियम के तहत 321 वाहनों के चालान किये गये हैं तथा 39 वाहनों को इम्पाउंड करने की कार्यवाही की गई है। डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अपने घरों में ही रहें और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है ऐसे लोग भी क्वारंटाइन के नियमों की पालना करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सम्बंधी अफवाह सोशल मीडिया, फेस बुक तथा वाट्सएप पर झूठी अफवाह फैलाने एवं लोगों को गुमराह करने तथा होम क्वारंटाइन के नियमों की उल्लंघना करने, आवारा घूमने तथा धारा 144 की उल्लंघना करने के मामलों में भी केस दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में ही रहें और प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेशिंग को अपनाना होगा। नागरिक किसी भी प्रकार की झूठी अफवाह की ओर ध्यान न दें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा झूठी अफवाह फैलाई जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी नागरिक को संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की सूचना मिलती है तो वे इस बारे प्रशासन को सूचित करें।
Aluminium scrap emission control Scrap aluminum quality control Metal waste brokerage
Metal reprocessing center Ferrous metal recycling yard Iron scrap yard
Ferrous material material reprocessing, Iron scrap decommissioning, Metal reclaiming and repurposing