सत्य खबर, नारायणगढ़। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के लॉक डाउन के चलते विभिन्न संस्थाओं ने प्रशासन की सहायता से निर्धन व दिहाड़ीदार लोगों की मदद के लिए हाथ बढाने शुरू कर दिए हैं। जहां सभी वार्डों के पार्षद स्वयं अपने-अपने वार्डों में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करवा रहे हैं। नारायणगढ़ के वार्ड 2 की पार्षद सुधा शर्मा ने अपने एक मास के मानदेय से जरूरतमंदों का सहयोग करने की घोषणा की। सुधा शर्मा ने अपने वार्ड 2 में जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट तैयार की जिन्हें लॉक डाउन के दौरान राशन उपलब्ध करवाया जायेगा।
नारायणगढ़ के हुसैनी रोड़ स्थित मोहित मैडिकोज के मालिक टोनी अग्रवाल द्वारा मीडिया, पुलिस, नगरपालिका कर्मचारियों, अस्पताल में कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ-साथ जरूरतमंदों को नि:शुल्क मॉस्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। टोनी अग्रवाल ने कहा कि संकट के समय में उनकी सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
हुडा सैक्टर 4 रेजिडेंटस वैल्फेयर एसोसिएशन नारायणगढ़ के पदाधिकारियों ने प्रधान विश्वमित्र सैनी की अगुवाई में सैक्टर वासियों को घर-घर जाकर मॉस्क वितरित किए और घरों में ही रहने की अपील की। प्रधान ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की ताकि कोरोना नामक वायरस देश से समाप्त हो सके व इस वायरस के कारण बीमार हुए लोग ठीक हो सकें।
भगवान श्री परशुराम सेवा दल के प्रधान नरेन्द्र देव शर्मा ने संस्था के सहयोग से 21 हजार रूपये का राशन देने के लिए और पत्रकार मंच के प्रधान सदीक चौहान ने अन्य सदस्यों के सहयोग से 11 हजार रूपये का राशन देने के लिए प्रशासन का सहयोग किया जिससे शुक्रवार को जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जायेगा।
एसडीएम अदिति ने कहा कि संस्थाओं व लोगों के सहयोग से उन जरूरतमंद निर्धन एवं प्रवासी मजूदरों, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व रिक्शा चलाने वालों को राशन के पैकेट बांटे जायेंगे जिनके पास खाने का सामान नहीं है और बीपीएल का लाभ भी नहीं मिल रहा है तथा जो लोग सरकार की योजनाओं के तहत कवर नहीं होते ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। एसडीएम अदिति ने कहा कि लॉक डाऊन के दौरान लोगों की सुविधा के लिए राशन की होम डिलीवरी शुरू हो चुकी है जिसके प्रथम चरण में राशन की डिलीवरी दुकानदारों द्वारा घर पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है तथा सब्जी की रेहडिय़ां लोगों के घर तक जाएं और लोग उन्हीं से सब्जी खरीदें। जल्द ही दूध व दवाई की भी होम डिलीवरी शुरू करवाई जायेगी जिस पर कार्य जारी है ताकि लोग अपने घर तक ही सीमित रहें और किसी भी कारण से बाहर न निकलें।
क्या-क्या रखे सावधानियां : कोरोना वायरस से बचने के लिए आम लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। किसी से न तो हाथ मिलाएं और न ही किसी दूसरे के शरीर को छुएं। अपनी आंखों, कानों, नाक, गले या चेहरे को भी न छुएं। किसी से भी बात करते समय कम से कम चार फिट की दूरी रखें, छींकते या खांसते समय अपने मुंह व नाक को मॉस्क, रूमाल या कपड़े से जरूर ढक लें। दरवाजों, दरवाजों के हैंडलों, मेजों, कागजों, ढक्कनों, बर्तनों आदि को नंगे हाथों से न छुएं। ऐसा करना सम्भव न हो तो छूने से पहले इन चीजों की सतहों को और छूने के तुरंत बाद अपने हाथों को चलते पानी में साबुन से कम से कम 20 सैकिंड के लिए धोएं। बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो तो नजदीकी सरकारी अस्पताल से या कोविड नारायणगढ़ हैल्पलाईन नम्बर 01734 – 284008 अथवा मोबाईल नम्बर 9518602808 पर सम्पर्क करें। जिन लोगों एवं संस्थाओं ने राशन के लिए मदद करनी है वे भी हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर राशन का सामान एसडीएम कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में भिजवा सकते हंै।
Scrap aluminium authenticity Aluminium scrap supply chain Scrap metal processing plant