सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – कहते हैं कि समय पर बचाने वाला भगवान से भी बड़ा होता है, ऐसा ही काम कर दिखाया है, नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना ने। नारायण सेवा संस्थान के हरियाणा प्रभारी धर्मपाल गर्ग ने बताया कि शाखा नरवाना के संपर्क में जीन्द की डेढ वर्षीय बच्ची नैन कुमारी के माता-पिता आये और उन्होंने बताया कि बच्ची के दिल में छेद है और उनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है।
बच्ची की हालात को देखकर दिन-प्रतिदिन उदास मन रहता है, क्योंकि उनकी बच्ची बच पायेगी या नहीं। उनकी व्यवस्था को सुनकर प्रांतीय प्रभारी धर्मपाल गर्ग ने उनको नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर भेजा गया, जहां अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बच्ची की हालत को देखते हुए हृदयालय में चेकअप के लिए भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने नैना कुमारी के दिल का खर्चा 1 लाख 80 हजार रूपये बताया।
इसके बाद नारायण सेवा संस्थान द्वारा पैसों की व्यवस्था कर बच्ची के दिल के छेद का आप्रेशन करवाकर जीवन बचा लिया। दिल के छेद का आप्रेशन होने के बाद नैना के माता-पिता ने इस पुनीत कार्य के लिए नारायण सेवा संस्थान का धन्यवाद किया।
Metal recovery and reprocessing center Ferrous material recycling regulations compliance Iron repurposing and recycling
Ferrous metal logistics, Iron scrap utilization and trading, Metal reclamation
Aluminium scrap upcycling Aluminium waste services Scrap metal recovery and reclaiming