सत्यखबर, नरवाना :-
नारायण सेवा संस्थान ने सामाजिक कार्यों में एक कदम बढ़ाते हुए एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट कर उसको समाज की मुख्यधारा से जोड़ा। संस्थान प्रभारी धर्मपाल गर्ग ने बताया कि उनके पास सूचना आई कि जोगेंद्र पुत्र जिया राम जिसके दोनो पांव काम नही कर रहे, हालात से बहुत लाचार और कहीं आने जाने के लिए दूसरे का सहारा लेना पड़ता। उन्होंने कहा कि वो आंखों में अश्रुबिन्द लिए ऐसी मदद के लिए निहार रहा था कि कोई आए और उसकी मदद करे, कि ताकि अपना जीवन स्वयं गुजर कर सके। उन्होंने कहा कि संस्थान के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर जोगेंद्र को ट्राइसाइकिल देने का निर्णय लिया गया और ट्राइसाइकिल मिलते ही उसके चेहरे पर रौनक लौट आई।
Aluminium sheet recycling Aluminium scrap environmental responsibility