सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना ने एक दिव्यांग को व्हीलचेयर भेट कर उनको समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काय किया। शाखा नरवाना के संयोजक धर्मपाल गर्ग ने बताया गया कि फिजियोथैरिपिष्ट डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि अशोक पुत्र बलबीर सिंह की बीमारी के कारण दयनीय स्थिति है और वो अपने पांवों से चलने में असमर्थ है। उसके बुजुर्ग पिता बलबीर सिंह को यह चिंता सताए जा रही थी कि किस वो उसको किस तरह बाहर घूमा-फिरा सके। जबकि लॉकडाउन के कारण वो उसके लिए किसी उपकरण का इंतजाम भी नहीं कर पा रहे थे। अशोक की ऐसी हालत को देखते हुए शाखा नरवाना द्वारा ने दिव्यांग के पिता को बुलाकर निश्शुल्क व्हीलचेयर भेंट की।
Scrap aluminium impact assessment Aluminium scrap industry collaboration Scrap metal residue recycling
Metal salvaging Ferrous scrap carbon footprint Iron reclaiming plant
Ferrous material baling services, Scrap iron scrapyard, Scrap metal value optimization