दोनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में लिया
दोनों युवक आईसोलेशन हाऊस में 14 दिन के लिए क्योरटाईन
सत्यखबर, सफीदों: निजामुद्दीन मरकज में कोरोना से जुड़ा बड़ा मामला सामने आने के बाद देशभर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां से वापिस लौटे लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। मरकज से लौटे उपमंडल के गांव अंटा के भी 2 युवक सामने आए है। इन युवकों सामने आने के बाद सफीदों प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर इन दोनों युवकों में कोरोना के संकेत सामने नहीं आए हैं। दोनों युवकों के गांव में होने की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव अंटा में पहुंची और दोनों युवकों को एंबूलेंस के माध्यम से नगर की जाट धर्मशाला में बनाए गए आइसोलेशन हाऊस में लेकर पहुंची और उन्हे वहां पर 14 दिन के लिए क्योरटाईन कर दिया गया। मामले की सूचना पाकर एस.डी.एम. मनदीप कुमार व डी.एस.पी. चंद्रपाल जाट धर्मशाला पहुंचे और मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जाट धर्मशाला का पहरा कड़ा कर दिया गया है और प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों के अलावा किसी को भी धर्मशाला में प्रवेश की इजाजत नहीं है। अंटा गांव से लाए गए इन युवकों के नाम रामजन और सद्दाम हुसैन हैं। प्रारंभिक जानकारी में इन युवकों ने बताया कि वे निजामुद्दीन मरकज में गए हुए थे। रमजान ने बताया है कि वह 11 फरवरी को निजामुद्दीन दिल्ली गया और वहां से 12 फरवरी को रूड़की पहुंचा। रूड़की से वह 5 मार्च को अपने गांव अंटा में पहुंचा है। वहीं दूसरा युवक सद्दाम हुसैन दिल्ली से 11 फरवरी को रूड़की तथा वहां से 21 मार्च को अपने घर पर पहुंचा है। गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के डा. संदीप ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद उनकी टीम गांव में पहुंची और प्रथम दृष्टया दोनों युवकों में कोरोना के कोई संकेत नहीं मिले हैं। एहतियात के तौर पर दोनों युवकों को 14 दिन तक आइसोलेशन हाऊस में रखा जाएगा। वहीं गांव के सरपंच सोमबीर कहना है कि ये दोनों युवक पिछले कई दिनों से गांव में आए हुए है और उनमें कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के संकेत नहीं है। फिर भी प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचित कर दिया गया था। जानकारी यह भी मिली है कि इसी गांव में दो अन्य युवक भी अपने कामधंधे से गुजरात व कानपुर गए हुए थे, जोकि कुछ दिन पूर्व गांव में लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों युवकों को आइसोलेशन हाउस में जाने की बजाए उन्हे 14 दिन तक घर में ही क्योरटाईन कर दिया गया है।
Aluminium scrap processing unit Scrap aluminium utilization methods Scrap metal recovery management
Aluminium recycling yield enhancement Scrap aluminium business development Metal recycling and recovery center