सत्य खबर (देवेंद्र कुमार) :- कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज़ में विदेशी नागरिकों के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हुए थे…इस मरकज़ में एक हजार से ज्यादा की संख्या में लोग तब्लीगी जमात में शामिल होने आए थे…बताया गया है कि मरकज में हरियाणा से 22 और पंजाब से 9 लोग पहुंचे थे….हरियाणा सरकार इन 22 लोगों का पता लगाने में जुट गई है…आपको बता दें कि वैश्विक महामारी के बीच बड़ी तादाद में विदेशी नागरिकों के निजामुद्दीन स्थित मरकज में मौजूदगी के मामले ने तूल पकड़ लिया है…मरकज़ में 16 देशों के नागरिक मौजूद थे…मेडिकल जांच में इनमें से कई लोगों में COVID-19 की पुष्टि भी हो चुकी है.
वीओ- इस मामले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा दिल्ली के निज़ामुद्दीन में जो घटना सामने आई है ये देश की धज्जियां उड़ा देने वाली घटना है…प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर सबसे सहयोग मांगा था, लेकिन कुछ लोगों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है…विज ने कहा कि प्रदेश के गृह सचिव को इस मामले की जांच कर हरियाणा से मरकज में शामिल होने वाले लोगों के बारे में पता लगाने के लिए कहा है, जो भी जानकारी आएगी, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने के मामले का खुलासा तब हुआ, जब दिल्ली में 64 साल के एक शख्स की मौत हुई…ये शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला था…इसके बाद 33 लोगों को भर्ती कराया गया, जिसमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं…इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पूरे सेंटर को खाली कराया गया…
https://youtu.be/AVArWKoMenY
बहराल दिल्ली पुलिस की टीम को निज़ामुद्दीन मामले में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है….निज़ामुद्दीन इलाके में तब्लीगी-ए-जमात के वक्त करीब 1830 लोग शामिल हुए थे…देश के कई राज्यों से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है. इस कार्यक्रम में असम से 216, 109 महाराष्ट्र से, 22 हरियाणा से, 15 ओड़िशा से, 9 पंजाब से, 46 रांची से, 346 उत्तराखंड से, 73 पश्चिम बंगाल से, 156 उत्तरप्रदेश से, 19 राजस्थान से, 107 मध्यप्रदेश, 15 केरल, 15 हिमाचल, 86 बिहार, 21 अंडमान, 501 तमिलनाडु, 45 कर्नाटक और 55 लोग हैदराबाद से आए थे
Aluminum scrap sources Industrial aluminium recycling services Scrap metal recycling best practices