सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – धर्मनगरी के शाहाबाद उपमंडल के एक निजी अस्पताल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का उस समय पर्दाफाश हुआ जब गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने अस्पताल में रंगरलिया मनाते चार युवको को एक युवती सहित काबू किया। शाहाबाद हुड्डा पुलिस चोकी प्रभारी सुनील दत्त ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक निजी अस्पताल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। यदि रेड की जाए तो इस मामले का भंडाफोड़ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस गुप्त सूचना के आधार पर रेड की गई और चार लड़कों के साथ साथ एक लड़की को संदिग्ध अवस्था में धर दबोचा गया। उन्होंने कहा कि मामले की आगामी जांच की जा रही है और सबका पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है कि कहीं है पहले भी ये लोग किसी अन्य मामलों में संलिप्त तो नहीं है। अस्पताल में इस तरह से जिस्मफरोशी का धंधा चलने कि इस घटना के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही पांचो आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस आगामी कारवाही में जुटी है।
Metal reuse services Ferrous material resource conservation Scrap iron reclaiming
Ferrous material process efficiency, Iron scrap reusing, Scrap metal reclaiming strategies
Scrap aluminum recycling tips Aluminum recycling consultation Scrap metal recovery solutions