सफीदों : महाबीर मित्तल
आर्य समाज सफीदों के तत्वावधान में घर-घर यज्ञ, हर घर यज्ञ संकल्प मुहिम के तहत नगर की न्यू मॉर्डन कॉलोनी स्थित भारत विकास परिषद भवन में समाज की सुख शांति और उन्नति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। यह यज्ञ आचार्य कमलेश शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुआ। हवन कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज सफीदों के प्रधान यादविंद्र बराड़ ने की। हवन में सैंकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी आहुतियां डाली। अपने संबोधन में आचार्य कमलेश शास्त्री ने कहा कि जीवन को स्वस्थ, निरोगी और घर को सुख-शांति से पूरित करने के लिए यह यज्ञ-हवन आवश्यक है। हमारा भारतवर्ष हर सुख से परिपूर्ण था क्योंकि यहां घर-घर हवन होते थे लेकिन बीच में समाज पाश्चात्य संस्कृति में रंगता चला गया और हवन परम्परा निरंतर कम होती चली गई। अगर आज भी यज्ञ परम्परा पूरी तरह से सुचारू हो जाए तो हमारा देश फिर से सुखों से पूरित हो जाएगा। अपने संबोधन में प्रधान यादविंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि आज समाज में प्रदूषण का वातावरण बढ़ रहा है और रोग व रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। कोई भी घर ऐसा नहीं बचा जहां पर कोई रोगी ना हो। उन्होंने कहा कि आर्य समाज का प्रयास है कि यज्ञ परम्परा फिर से हर घर में शुरू हो ताकि समाज व मनुष्य निरोगी व समृद्ध रहे। आर्य समाज द्वारा शुरू किया गया हवन कार्यक्रम संपूर्ण समाज के लिए शुभ संकेत है। इस मौके पर आर्य समाज सफीदों के मंत्री संजीव मुआना विशेष रूप से मौजूद थे।
Copper sheet scrap purchasing Copper scrap marketing Metal reclaiming and recycling
Copper cable price per pound, Scrap metal recovery and reprocessing, Copper scrap resource recovery
cheap lasuna sale – himcolin order online himcolin pills
[url=https://fastpriligy.top/]cialis with priligy[/url] so keep that in mind
Good day! Your website provides valuable information. Partner with us to raise awareness about eco-friendly battery disposal methods Financial rewards for eco-conscious battery disposal Adios, and may the wind be at your back