सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
ज्योतिवंदन फाउंडेशन की आदर्श स्कूल में बैठक हुई। जिसकी अध्य्क्षता अध्यक्ष रमेश वत्स ने की। सचिव दीपक सिंगला ने गत कार्यों पर समीक्षा की। बैठक में गरीब, अनाथ व पिता रहित लड़कियों को निश्शुलक ब्यूटी पार्लर कोर्स कराने व उनकी शिक्षा में पुस्तकों व फीस में आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष रमेश वत्स ने बताया की लड़कियों को ब्यूटी पार्लर कोर्स निश्शुलक करवाया जायेगा, ताकि लड़कियां आत्मनिर्भर बन सके और किसी भी परिस्थित में अपनी आजीविका चला सके। सचिव दीपक सिंगला ने बताया की लड़कियों को ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग प्रशिक्षक गुरदेव द्वारा दी जाएगी। यह कोर्स तीन माह का होगा, जिसमें लड़कियों को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे। बैठक में संदीप शर्मा, विकाश गौतम, विकास जेठी, रुचिर सैनी, दीपक कुमार, राहुल सिंगला, सुमन देवी आदि सदस्य उपस्थित थे।
Aluminium swarf recycling Aluminium recovery and reclamation Scrap metal waste management