सत्यखबर करनाल (ब्यूरो रिपोर्ट) – 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग साधक खादी ग्रामोद्योग के द्वारा हाथ से बनी दरियों पर योग करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग को 60 हजार दरिया बनाने का ऑर्डर दिया है। इसमें नीलोखेड़ी जीटी रोड के नजदीक संधीर रोड स्थित यारा खादी ग्रामोद्योग संघ इकाई को भी 5000 दरियों को बनाने का ऑर्डर मिला है।
खादी ग्राम उद्योग इकाई के अध्यक्ष साहब सिंह को भारत सरकार द्वारा यह आर्डर मिलने के बाद बहुत ही बड़े उत्साहित हैं। खादी ग्रामोद्योग इकाई के अध्यक्ष साहब सिंह का कहना है नरेंद्र मोदी ने खादी ग्राम उद्योग को द्वारा हाथ से बनी दरियों का ऑर्डर देकर खादी के बुनकरों का बड़ा उत्साह बढ़ाया है। उनका कहना है कि हमारे हाथ की बनी हुई दरियां पर देश के नेता, सामाजिक और अन्य कार्यकर्ता इस को प्रयोग में करेंगे।
खादी ग्राम उद्योग के इकाई के अध्यक्ष साहब सिंह का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने 3 अक्तूबर-2014 को प्रसारित मन की बात में खादी के उपयोग पर कहा था कि हम जब महात्मा गांधी की बात करते हैं तो खादी की बात बहुत ध्यान में आती है। मैं इसलिए यह कह रहा हूं कि अगर आप खादी वस्त्र खरीदते हैं तो एक गरीब के घर में दिवाली का दिया जलता है। इसलिए हर भारतीय को खादी से निर्मित वस्तु खरीद करने चाहिए। भारत में खादी ग्राम उद्योग से लाखों बुनकर जुड़े हुए हैं जो खादी ग्राम उद्योग के द्वारा अपनी जीविका चलाते हैं तो मेरा आपका एक छोटा सा प्रयास उनके लिए वरदान साबित हो सकता है।
उद्योग को मिलेगी नई ऊर्जा
खादी ग्राम उद्योग इकाई के साहब सिंह ने कहा कि हमारे लघु कुटीर में हाथ से बने वस्त्र कुर्ता पजामा, दरियां और अन्य कई प्रकार के कपड़े निर्मित होते हैं। सरकार के इस प्रयास से खादी ग्राम उद्योग को एक नई ऊर्जा मिली है और उन्होंने खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लघु कुटीर लगाने के लिए ऋण दे रही है, ताकि लोग इससे जुड़ कर अपनी जीविका चला सके और खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर कारीगर शेषनाथ, अजय सिंह, गुलशन कुमार, अनीता रानी, नन्नू खान ने बताया कि ये सरकार का अच्छा फैसला है।
Metal repurposing centers Ferrous material technological enhancement Iron scrap dismantling
Ferrous material handling tools, Iron metal repurposing, Scrap metal reclamation operations
Aluminium scrap market demand Aluminium scrap testing procedures Scrap metal sorting