Haryana
नेत्रदान महादान के बारे में स्कूलों, कॉलेजों में लगाये जायेंगे कैंप
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) – महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान की एक बैठक निजी स्थान पर हुई। बैठक में आंखे दान व नेत्र बैंक के विषय पर चर्चा हुई। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीपक मित्तल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आंख दान कर सकता है। मृत्यु के पश्चात 6 घंटे तक आंख को किस तरह […]
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) – महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान की एक बैठक निजी स्थान पर हुई। बैठक में आंखे दान व नेत्र बैंक के विषय पर चर्चा हुई। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीपक मित्तल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आंख दान कर सकता है। मृत्यु के पश्चात 6 घंटे तक आंख को किस तरह से जीवित रखा जा सकता है। उन्होंने स्कूल, कॉलेज के बच्चों को आंख दान करने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए, इसके बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नरवाना में भी आई बैंक बनाया जा सकता है और एक व्यक्ति की दो आंखों से अनेक व्यक्तियों को आँखों कि रोशनी दी जा सकती है।
आई बैंक से पहले रेटीना कलेक्शन सेंटर बहुत जल्दी शुरु किया जाएगा, जिसकी मदद से जो व्यक्ति या बच्चे देख पाने में असमर्थ हैं उनको रोशनी मिल जाएगी। उन्होंने नेत्रदान को महादान कहते हुए संस्था के सभी सदस्यों को नेत्र दान करने के बारे में अवगत करवाया और कहा कि जल्दी ही संस्था के सहयोग से स्कूलों में और कॉलेजों में आंख दान के बारे में बच्चों को बताया जाएगा और कैंप लगाए जाएंगे। इस अवसर पर गौतम गर्ग, रंजन मित्तल, राहुल गर्ग, सोनू मित्तल, पवन मित्तल, सुभाष गुप्ता, प्रवीण गोयल, अंकित सिंगला, पवन गोयल उपस्थित रहे।