सत्य ख़बर, फरिदाबाद। पृथला गांव सीकरी स्थित नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही से जहां वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है वही ग्रामीणों का भी जीना मुश्किल हो गया है, पिछले काफी दिनों से गांव का गंदा पानी नेशनल हाईवे के ऊपर भरने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और गंदे पानी से आने वाली बदबू के कारण ग्रामीणों का जीना भी मुहाल हो गया है।पृथला के गांव सीकरी स्थित नेशनल हाईवे का जहां से आए दिन लाखों की संख्या में वाहन गुजरते हैं असल में जो पानी नेशनल हाईवे के ऊपर भरा हुआ है वह गांव का गंदा पानी है।ग्राम पंचायत अनिल नेल कहा कि जिस समय हाइवे को चौड़ा किया गया था तो यहां पर एक नाला ग्राम पंचायत बनवाया हुआ था जिसके माध्यम से पानी गांव की जोहड़ तक पहुंचता था लेकिन नेशनल हाईवे के अधिकारियों कर्मचारियों ने उस नाले को तुड़वा तो दिया लेकिन उसके बदले में जो नाला यहां पर बनाया गया वह केवल बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया लेकिन जो गांव का पानी है वह सड़क के ऊपर भर गया पिछले काफी समय से गांव का गंदा पानी सड़क पर भरा पड़ा है जिससे भारी परेशानी हो रही है इसको लेकर उन्होंने कई बार हाईवे के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अब उन्होंने एसडीएम के यहां पर शिकायत की है जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं और अब उन्हें लगता है कि इस गंदगी से उनको छुटकारा मिल जाएगा।
वहीं एसडीएम तिलोकचंद ने पिछले काफी समय से यहां पर गांव का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे लोग परेशान हैं। एसडीएम के अनुसार यह सारी गलती हाईवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की है क्योंकि जो नाला यहां पर बना हुआ था उसको तोड़कर उन्होंने दोबारा उस नाले का निर्माण ठीक से नहीं किया जिसके कारण यहां पर गंदा पानी भरा हुआ है आज उन्होंने मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को भी बुलाया है और आदेश दिया है कि जल्द ही इसका समाधान करें अन्यथा बे सरकार से इसके लिए अलग से ग्रांट मंगा कर इस नाले का निर्माण कराएंगे।
Aluminium scrap value addition Scrap aluminium marketing strategies Metal waste disposal center