सत्यखबर, घरौंडा,विवेक राणा
घरौंडा के नेशनल हाईवे 44 पर घरौंडा में आज सुबह दिल्ली की तरफ से जम्मू की तरफ जा रहे पंजाब ट्रांसपोर्ट के ट्रक का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रक नेशनल हाईवे 44 पर डिवाइडर से टकराते हुए अराईपुरा क्रॉसिंग पुलिया के ऊपर लटक गया। और गनीमत यह रही की ट्रक पुलिया के नीचे गिरने से बाल बाल बच गया। पुलिया के नीचे से सुबह के समय लोगों का काफी आना-जाना लगा रहता है। यदि ट्रक पुलिया के नीचे गिर जाता तो काफी जान माल का नुकसान हो सकता था। इस हादसे में किसी के भी घायल होने या किसी जानमाल की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
ट्रक के ड्राइवर इन्द्र सिंह से हादसे के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की ट्रक का कनेक्टर साइड का पट्टा टूट जाने से ट्रक का नियंत्रण बिगड़ जाने से ट्रक डिवाइडर से टकराकर पुलिया के ऊपर लटक गया जिसमें किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। और ना ही कोई घायल हुआ है। ट्रक के ड्राइवर का कहना कि ट्रक का काफी नुक़सान हुआ है। मालिक को सूचना दे दी गई है। जल्दी ही ट्रक को यहां से हटा लिया जायेगा।
Alternative uses for aluminum scrap Scrap aluminium value chain management Scrap metal sustainability practices