सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – उत्तराखंड के रूड़की में 18वीं सीनियर महिला नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें देश भर की महिला बॉक्सरों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में एसडी महिला महाविद्यालय की छात्रा ने सभी प्रतिद्विदियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डा. पूनम शर्मा व डा. अंजना लोहान ने संयुक्त रूप से बताया कि महाविद्यालय की खिलाड़ी सीमा पुत्री सेवा सिंह बैनीवाल ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 75-81 किलोभार वर्ग में खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल हैं और नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर संस्था का नाम रोशन कर रही हैं। खिलाड़ी सीमा की इस संस्था प्रधान सुरेश सिंघल, जियालाल गोयल, राजकुमार गोयल, जवाहरलाल ने प्राचार्या, खेल प्रशिक्षिका डा. अंजना लोहान, मनीषा नैन व बॉक्सिंग कोच वेदप्रकाश को बधाई दी।
Scrap metal import restrictions Ferrous material recycling economics Iron recyclers
Ferrous material energy recovery, Iron recycling and reprocessing, Metal waste utilization and trading
Scrap aluminium granulation Aluminium scrap catalyst processing Scrap metal reselling