सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – भाजपा सरकार का नोटबंदी का फैंसला जनता हित में नहीं बल्कि बड़े बड़े पूंजीपतियों के हित में था। जनता की आड़ में अपने करीबी लोगो के काले धन को सफ़ेद करवाने में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबॅंधी का फैंसला लिया था। उक्त विचार कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज पुनिया ने करनाल रोड स्थित अपने कार्यलय कर प्रेस वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी की दूसरी वर्ष गांठ पर जनता की खून पसीने की कमाई लूटने वाले देश के प्रधान मंत्री चुप क्यों है जनता के बीच में आकर उनके सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे। पुनिया ने कहा कि व्यापारियों के व्यापार को चौपट कर दिया।
पुनिया ने कहा कि अपने कुछ चुनिंदा लोगो को फायदा पहुंचने के लिए लिया गया यह फैसला भाजपा सरकार के लिए भारी पड़ेगा और आने वाले चुनाव में जनता इसको सत्ता से बाहर कर इसका बदला लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन लोगो द्वारा किये गए काले कारनामो का चिठा तैयार कर रही है। देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद जुमलेबाजों को जेल की हवा खिलाकर जनता के साथ हुए छलावे का बदला लेंगे।
पुनिया ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने का दम भरने वाली सरकार के विधायक धनासेठ हो रहे है। सरकार आने पर इसकी जाँच भी करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर जेल भी भेजा जायेगा। इस अवसर पर पवित्र जलमाना ,रविदत्त कौशिक , पदम गुप्ता ,कैप्टन ताराचंद ,सुल्तान संधू ,सतेंदर मान आदि मौजूद रहे।
Aluminium processing plant Aluminum salvage and recycling Scrap metal recovery center
Scrap metal recovery and reclaiming Ferrous material recycling processes Scrap iron management
Ferrous metal recovery and reuse, Iron waste reprocessing center, Metal reprocessing solutions