सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव खरल के न्यू एमडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूल के 49 विद्याथिर्सयों में से 22 विद्यार्थियों ने मैरिट तथा 20 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्रा पूजा रानी ने वाणिज्य संकाय में 478 अंक लेकर संयुक्त रूप से खंड में प्रथम, ओवरऑल तीनों संकायों में जिले में 10वां तथा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा पूजा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन ने उसे 11 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। सुरेश कुमार ने कहा कि आज के दौर में लड़कियां किसी भी तरह लड़कों से पीछे नहीं है और आए दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर स्कूल का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी पूजा से प्रेरणा लेते हुए अपना मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों को बधाई दी।
Aluminium automotive parts scrap recycling Aluminium scrap analytics Metal scraps collection