सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – कस्बे के न्यू ऐरा स्पोर्ट्स स्कूल चोचड़ा मे आज दीवाली मेले का आयोजन हुआ इसमे बच्चों के द्वारा बनाये गए व्यंजनों का अभिवावकों ने लुफ्त उठाया। बच्चों के द्वारा बनाये गए भेलपुरी, गुलाबजामुन, सैंडविच, कोल्डड्रिंक, बर्गर, फ्रूट चाट, आदि व्यंजन बनाए गए। और साथ ही मनरोजन के खेल भी अभिभावकों बहुत पसंद आये। इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी लोगो ने बहुत सराहा। एक लकी ड्रॉ मे मोबाइल भी दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सुनीता शर्मा ने बच्चों की हौसला अफजाई की ओर प्रोग्राम की भी प्रशंसा की। सुनीता शर्मा ने बच्चों को कार्यक्रम मे बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों का माध्यम से बच्चों को सिखने का मौका मिलता है। स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों का चहुमुखी विकास होता है और स्कूल में समय-2 पर विभिन प्रकार की एक्टिविटी का आयोजन होता है।
उन्होने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिताओं मे बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए ताकि प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनको अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिले। इस अवसर पर मास्टर ओमप्रकाश मास्टर ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टाफ को बधाई दी।
Recycling process optimization Ferrous scrap reclamation Iron waste disassembling
Ferrous metal recycling potential, Iron scrap reclamation facilities, Metal waste sales
Aluminium salvage assessment Global aluminium scrap market Metal reclamation and reclaiming yard