सत्यखबर पंचकूला (ब्यूरो रिपोर्ट) – लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में ओपी चौटाला आज पंचकूला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। ओपी चौटाला यहां सुबह 11 बजे पहुंचेंगे।
इस बैठक में चौटाला में लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन करेंगे, साथ ही इसके चौटाला आगामी विधानसभा चुनाव पर रणनीति भी बनाएंगे। इस बैठक में चौटाला के साथ इनेलो के कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Metal recycling yard Ferrous material business intelligence Iron scrap processing facility
Ferrous material hauling, Iron scrap reclamation and reuse, Scrap metal certifications
Scrap aluminum quality control Aluminium can scrap collection Scrap metal recovery management