सत्यखबर, पंचकूल
कोरोना लगातार अपनी पकड़ रोजाना तेज करता जा रहा है… आपको बता दे की हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा प्रतिदिन बढ़ रहा है. अब हरियाणा के पंचकूला जिले से कोरोना के दो नए मामले सामने आये है. राजस्थान मरकज में शामिल तब्लीगी जमात के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.बता दे की इनमें एक 18 साल का युवक और 80 साल का बुजुर्ग भी शामिल है. दोनों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. एक मरीज कालका के खुदाबख्श गांव का है जबकि दूसरा पिंजौर के बक्शीवाला का. इसी के साथ अब पंचकूला में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हो गई है.
पीजीआई की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी पुष्टि की है. पंचकूला जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी राजीव नरवाल ने बताया कि दोनों मरीजों की पूरी निगरानी रखी जा रही है. पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 177 जमातियों को गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब व गांव मौली समेत कई जगह क्वारंटीन किया गया है. इसमें सभी के सैंपल टेस्टिंग के लिए पीजीआई भेजे गए थे. अभी दो के सैंपल पॉजिटिव आए हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=vaeWVDTCOO0
Scrap aluminium energy efficiency Scrap aluminium quality assessment Metal salvage services
Metal reclaiming and repurposing services Ferrous material business continuity Iron reclamation and reuse
Ferrous material ecological impact, Iron recovery yard center services, Metal residue reprocessing