सत्यखबर पंचकूला (उमंग श्योराण) – सेक्टर 16 में उस समय हंगामा हो गया जब महिला ने शराब पीकर पहले तो एक गाड़ी को टक्कर मार दी। वहीं उसके बाद बीच रोड पर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद महिला अपने पति के घर के बाहर जाकर हंगामा करने लगी। जिसके बाद पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पीसीआर को बुलाया। लिहाजा मौके पर पुलिस आई और महिला को अपने साथ ले गई। लेकिन कुछ देर बाद पीसीआर दोबारा महिला के पति के घर बाहर छोड़कर जाने लगी तो दोबारा बहस शुरू हो गई।
क्योंकि पति ने कहा कि उसके पत्नी से उसका तलाक का केस चल रहा है। वह यहां नहीं रहती जिसके कुछ देर बाद महिला खुद यहां से चली गई। असल में हुआ यूं कि सेक्टर 16 में एक महिला ने किसी के साथ गाड़ी को एक्सीडेंट कर दिया। जिसके बाद वह अपने पति के घर के बाहर आ गई। महिला ने इस दौरान शराब पी हुई थी। जिसके बाद हंगामा देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर आई पहले तो वह महिला को समझाने लगे लेकिन जब महिला उसके काबू नहीं आई तो वह उसे अपने साथ थाने ले गए।
Aluminium recycling processes Scrap aluminium material separation Metal reclaiming depot