सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पंजाबी चौक वासियों ने सीवरेज ओवरफ्लो रहने के कारण और उससे निकल रहे गंदे पानी से परेशान होकर पंजाबी चौक पर जाम लगा दिया। जाम लगाने की सूचना मिलते ही पब्लिक हैल्थ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन नगरवासी सीवरेज की समस्या का समाधान करवाने की मांग पर अड़े रहे। पंजाबी चौक वासियों का कहना था कि पिछले 2-3 महीनों से सीवरेज ओवरफ्लो है, जिससे उसका गंदा पानी हरदम निकलता रहता है। इससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की सप्लाई मेंं सीवरेज का गंदा पानी मिलकर आ रहा है, जिस कारण वह पानी बदबू मारता रहता है। उन्होंने कहा कि सीवरेज की समस्या का समाधान करवाने के लिए कई बार पब्लिक हैल्थ अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आस-पास के दुकानदारों को भी गंदे पानी खड़ा रहने से परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में पशुओं की डेयरियां होने की वजह से यह सारी समस्या उत्पन्न हो रही है।
शहर के अंदर से डेयरियां बाहर निकालने की रखी मांग
पंजाबी चौक वासियों ने कहा कि कॉलोनियों के अंदर पशुओं की डेयरियां बनाई हुई हैं। पशुपालक गोबर आदि सीवरेज के अंदर डाल देते हैं, जिससे सीवरेज ओवरफ्लो हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद की सीमा से बाहर पशुओं की डेयरियां निकाली जायें। ताकि सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या न आये।
बॉक्स
पंजाबी चौक वासियों की सीवरेज समस्या का समाधान जल्द करवा दिया जायेगा। एसडीओ व जेई को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं। पशुओं की डेयरियों से आ रही समस्या के लिए नगरपरिषद को कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन नप कोई कारवाई नहीं कर रहा।
हरभजन सिंह, एक्सईएन
पब्लिक हैल्थ, नरवाना।
Aluminium scrap trading strategies Aluminium recycling global impact Scrap metal market competition
Metal waste baling Ferrous material best practices Iron scrap reprocessing yard
Ferrous material reprocessing regulations, Iron and steel recycling and reclamation, Metal waste yard