सत्यखबर, चंडीगढ़
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. वहीं, पंजाब में Coronavirus से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है और अब तक 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे पहले, कोरोना के संक्रमण से राज्य मे रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई थी.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनकी देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=TH_ICSrsZkE
Aluminium scrap handling Aluminium drilling scrap recycling Metal scrap reclamation facility
Metal waste reconditioning Ferrous waste recycling solutions Iron scrap reclamation facilities
Ferrous material recycling stakeholder engagement, Iron recovery yard center services, Scrap metal quotations