सत्यखबर, जाखल, दीपक
पंजाब से पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरो को ठहराने के साथ साथ उनके खाने की भी बेहतर व्यवस्था कर रहा हैं जाखल डयूटी मेजिस्ट्रेट रामचन्द्र नायब तहसील जाखल ने बताया कि पंजाब क्षेत्र से कई प्रवासी मजदूरो रेल लाइन के साथ -2 चलकर पैदल अपने घरों को जाने के लिए आ रहे है जिन्हे प्रशासन जाखल के सीनियर सैकडरी स्कूल जाखल में रखा जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि प्रशासन जहां प्रवासी मजदूरो का मेडिकल करवा रहा है वहीं उनके खाने पीने व रहने का भी उचित प्रबंध कर रहा है । रामचन्द्र ने जाखल क्षेत्र वासियों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन जरूरतमंद को लिए उनके घर पर ही मदद करने का प्रयास में जुटा हुआ है । उन्होंने कहा कि बैंक या राशन डिपो, मेडिकल स्टोर सहित अन्य जरूरी सुविधा लेने के लिए कहीं भी भीड़ ना बनाए बल्कि सोशल डिस्टेंस का जरूर ख्याल रखे यही कोरोना महामारी से बचने का मूल मंत्र है । डयूटी मेजिस्ट्रेट ने मीडिया से भी प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि संकट के इस समय में पत्रकार के साथ साथ जिम्मेवार नागरिक का भी कर्तव्य निभाएं
Aluminum foil scrap Aluminium scrap volume estimation Scrap metal market analysis
Scrap metal material recovery Ferrous material CSR (Corporate Social Responsibility) Iron recovery strategies
Ferrous material reclamation processes, Iron waste utilization, Scrap metal reclaiming and recycling
Metal waste warehousing Ferrous material transportation Scrap iron reprocessing
Manufacturing ferrous metal recycling, Iron scrap melting, Metal reclamation and recycling