सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पिछले लगभग दो वर्षो से पटेल नगर की मुख्य गली के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के अब पूरे होने के आसार नजर आने लगे है। नगरपरिषद प्रशासन द्वारा गली वासियों की गली निर्माण की मांग को पूरा करते हुए निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। यहां जेसीबी मशीन द्वारा गली में लगे कूडे के ढेर और मिट्टी को निकालकर बराबर लेवल किया जा रहा है। पार्षद राजू प्रजापत व गली वासी बलजीत सैनी, पंकज नागपाल, रणबीर सैनी, सुभाष सिंगला, संजय छाबड़ा आदि ने बताया कि पिछले कई वर्षो से गली का हालत काफी खस्ता थी। गली में इतने गड्ढे बने हुए है कि यहां से वाहन निकालना तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पडता है। बारिश के दिनों में तो कॉलोनी वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर होते है। वहीं इस रास्ते पर 3-3 स्कूल भी पड़ते थे, जिससे बच्चों को चोटें भी लग चुकी थी। उन्होंने कहा कि गली का निर्माण करवाने के लिए वे एसडीएम, सांसद व उच्चाधिकारियों से गुहार लगा चुके थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी। लेकिन नगरपरिषद कुंभकर्णी नींद से जागा, तो गली निर्माण का कार्य किया जाना हमारे लिए सपने के सच होने के समान है। गलीवासियों ने मुख्य गली का निर्माण कार्य शुरू हो जाने की खुशी में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया और कहा कि अब उन्हें नरकीय जीवन से छुटकारा मिल जायेगा।
बॉक्स
भाजपा सरकार की शहर में समान विकास कार्य की अपनी नीति के अनुरूप ही नगरपरिषद प्रशासन कार्य कर रहा है। नगरपरिषद द्वारा पूरी शहर की अधूरी पड़ी गलियों एवं सड़को का निर्माण किया जा रहा है। पिछले काफी समय से पटेल नगरवासियों की गली निर्माण की मांग रही है जिसे अब जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।
छवि बंसल, चेयरपर्सन
नगरपरिषद, नरवाना।
Metal recovery and reprocessing center Ferrous material balers Iron scrap recovery and utilization
Ferrous metal recycling depots, Iron scrap inventory services, Metal waste pricing
Aluminium scrap melting Aluminium scrap recycling certification Scrap metal waste reduction