सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पटेल नगर की गली नंबर 12 में दूषित पानी की सप्लाई होने से लोगों में जन-स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष है। वार्डवासी सुनील प्रजापत, महावीर चौपड़ा, इंद्र, जगदीश, सतबीर, सतपाल, संतरा, सुमन, शारदा, कृष्णा, सीता, नसीबो आदि का कहना है कि उनकी गली में पिछले 10 दिनों से लगातार सप्लाई में दूषित पीने का पानी आ रहा है, जिसके कारण उनके घरों के बच्चे बीमार हो गए हैं और वे पेट संबंधी बीमारियां से ग्रसित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जब वे इसकी शिकायत जन-स्वास्थ्य विभाग के पास लेकर जाते हैं, तो उन्हें कह दिया जाता है कि ये नालियां साफ करने का कार्य नगर परिषद का है और जब नगर परिषद में वे फरियाद लेकर जाते हैं, तो वो अपना पल्ला झाड़कर कह देते हैं कि उनकी समस्या का समाधान जन-स्वास्थ्य विभाग करेगा। ऐसे में वो बीच में पिसकर रह जाते हैं। इसके अतिरिक्त दूषित पानी के साथ-साथ उनके घरों के शौचालय का पानी भी ओवरफ्लो होकर उनके कमरों मेें जा रहा है। जिसके कारण वो घुट-घुटकर जीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि वो ज्यादतर दिहाड़ीदार मजदूर हैं और इस समस्या के समाधान के लिए वो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। जिससे उन्हें मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि उन्हें स्वच्छ पानी मुहैया करवाया जाए, ताकि वो अपनी जीवनयापन सही तरीके से कर सकें।
बाक्स
पटेल नगर की गली नं. 12 में दूषित पेयजल व सीवरेज की समस्या उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसी कोई समस्या है, तो शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजकर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा और लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
सतीश कुमार, एसडीओ
जन-स्वास्थ्य विभाग
नरवाना।
Metal waste reuse Ferrous material refabrication Iron scrap yard solutions
Ferrous material pricing, Iron scrapyard services, Metal scraps reclamation facility
Aluminum scrap recycling projects Scrap aluminum grading Scrap metal appraisal
how to get lasuna without a prescription – buy himcolin tablets himcolin pills