सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सरकार व नगर परिषद प्रशासन द्वारा लोगोंं को विकास की दुहाई देने के लाखों दावे किये जा रहे हो, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ ओर ही ब्यां कर रही है। जिसके कारण लोगों को घुट-घुट कर मरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पतराम नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला के आसपास के निवासियों को पब्लिक हैल्थ व नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कालोनी वासी जयदेव, संजय, मुकेश, अनुराग, बिमला, मंजू, अमरजीत, अनिल, विशाल, चंद्रपति, उषा, मलकीत, बलवान, गीता आदि का कहना है कि नगर परिषद ने लगभग दो महीने पुरानी उनकी गली को उखाड़ दिया था। उन्होंने कहा कि इस गली मेें दुर्गा मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला जैसे सार्वजनिक स्थान है, जहां श्रद्धालुओं के साथ-साथ राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि गली उखाडऩे के बाद लोगों को उम्मीद बंधी थी कि उन्हें विकास मुहैया होगा। लेकिन प्रशासन गली को उखाड़कर उसको दोबारा से बनाना ही भूल गया। उन्होंने कहा कि इसके कारण उनकी गलियों मेें बड़े-बड़े गड्डे बन गए हैं, जिसके कारण उन्हेें वाहनों से निकलना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इसके अतिरिक्त गली में जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या भी उन्हेें मुंह दिखा चिढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सीवरेज के कारण पूरी गली में पानी भर गया है, जिसके कारण जरूरतमंद सामान बेचने वाले उनकी गलियों मेें आने से कतराते हैं तथा बच्चों को स्कूल आदि जाने में भी काफी दिक्कतें पेश आती हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना पड़े, तो उन्हें सही सलामत अस्पताल तक पहुंचाने के लिए राई का पहाड़ साबित होगा। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जन्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे रोड़ जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
बाक्स
उन्होंने अभी-अभी नगर परिषद में कार्यभार ग्रहण किया है और उन्हेें इस गली के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। सोमवार को कार्यालय में जाकर कर्मचारियों से इस बारे मेें पता किया जाएगा और तभी कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
राजकुमार, एमई
नगर परिषद, नरवाना
Metal reclamation and recycling yard Ferrous material scrap analysis Scrap iron storage
Ferrous waste salvage yard, Scrap iron recovery center, Scrap metal reprocessing facilities
Aluminum scrap industry trends Scrap aluminium processing techniques Scrap metal waste management
Scrap metal reclaiming depot Ferrous metal scrap solutions Iron and steel scrapping and reutilization
Ferrous material industry trends, Iron processing, Scrap metal reclamation processing