सत्य खबर, नारायणगढ़। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के लॉक डाउन के चलते विभिन्न संस्थाओं ने प्रशासन की सहायता से निर्धन व दिहाड़ीदार लोगों की मदद के लिए हाथ बढाने शुरू कर दिए हैं। पत्रकार मंच नारायणगढ़ के सदस्यों ने प्रधान सदीक चौहान की अगुवाई में 11 हजार रूपये का राशन लघु सचिवालय में एसडीएम अदिति को सौंपा। प्रधान सदीक चौहान ने कहा कि भविष्य में भी पत्रकार मंच प्रशासन को पूर्ण सहयोग देगा ताकि लॉक डाउन के दौरान नारायणगढ़ क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। पत्रकार मंच द्वारा राशन की 15 किटों में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, एक लिटर तेल, नमक, 2 साबुन, 4 मॉस्क तथा 100 एमएल सेनिटाइजर उपलब्ध करवाया। मंच के सदस्यों ने समाज के अन्य लोगों एवं सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं से भी सहयोग देने का अनुरोध किया है। एसडीएम अदिति व डीएसपी अमित भाटिया ने पत्रकार मंच व अन्य संस्थाओं की जरूरतमंदो के लिए राशन उपलब्ध करवाने के लिए सराहना की। एसडीएम ने समाज के आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों एवं संस्थाओं से भी यथा सम्भव सहयोग करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रधान सदीक चौहान, धर्मवीर भसीन, सरिता धीमान, सुशील शर्मा बरौली, अजय वालिया, चंदेश चोपड़ा, धर्मवीर कौशिक तथा एआईपीआरओ मनोज वालिया मौजूद रहे।
Aluminium scrap recycling value Aluminium coil recycling Metal recycle and recovery