सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – फिल्म पद्मावती के बाद अब एक ओर फिल्म विवादों में आती नजी आ रही है। बंदायू रेप केस पर आधरित मूवी आर्टिकल 15 फिल्म बनने से पहले विवादों में आ गई है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस फिल्म पर आपति जताते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की है। ब्राह्मण परशुराम सेना के सदस्य आज उपायुक्त से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे।
सभा के सदस्यों का कहना था कि फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। जिससे दो समुदायों का आपसी सद्भाव को ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन देकर सरकार मांग की है कि इस फिल्म को रिलिज न होने दिया जाए ताकि आपसी सद्भाव बना रह सके। साथ ही उन्होंने सेंसर बोर्ड से भी फिल्म को रीलिज न करने की मांग की है।
Sustainable metal reclamation Ferrous material recycling expertise Iron scrap dealers
Ferrous material ecological impact, Iron waste reclaiming and repurposing, Metal scrap reclamation process
Aluminum foil scrap Aluminium scrap chemical treatments Metal scrap assessment