Haryana
पब्लिक हेल्थ की तरफ से एक दिवसीय क्षमता संवर्धन परीक्षण कार्यशाला का आयोजन
सत्यखबर नांगल चौधरी ( रामपाल फौजी ) – आज नांगल चौधरी में पब्लिक हेल्थ की तरफ से एक दिवसीय क्षमता संवर्धन परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की 11 पंचायतों व ऑगनवाडी वर्कर आशा वर्कर सहित कई संघठनो ने भाग लिया केम्प को सम्बोधन करते हुए जिला कंसल्टेंट पब्लिक हेल्थ महेन्द्रगढ़ मंगतूराम सरसावा […]
सत्यखबर नांगल चौधरी ( रामपाल फौजी ) – आज नांगल चौधरी में पब्लिक हेल्थ की तरफ से एक दिवसीय क्षमता संवर्धन परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की 11 पंचायतों व ऑगनवाडी वर्कर आशा वर्कर सहित कई संघठनो ने भाग लिया केम्प को सम्बोधन करते हुए जिला कंसल्टेंट पब्लिक हेल्थ महेन्द्रगढ़ मंगतूराम सरसावा ने कहा जल अमूल्य है इसे व्यर्थ न बहाएं। यदि समय रहते बहाना बंद न किया तो भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पानी की एक-एक बूंद कीमती है। लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण स्वच्छ जल व्यर्थ बह जाता है उन्होंने कहा कि ग्रामीण नल खुले छोड़कर व्यर्थ पानी न बहाए ।
ब्लॉक कोडिनेटर इंद्रजीत ने कैम्प को सम्बोधित करते हुए कहा सभी को अपने नलों पर टैब जरूर लगाने चाहिए । जरूरत पड़ने पर ही नल खोलकर पानी का इस्तेमाल करें। व्यर्थ पानी बहाने से गांव में जौहड़ ओवरफ्लो हो रहे है, जिससे गंदे पानी की निकासी की समस्या पैदा हो गई हैं। व्यर्थ पानी न बहाने से गलियां व नालियां साफ रहती है। वहीं, व्यर्थ पानी बहाने से पानी सड़क पर जमा नहीं होगा तथा ठहरा हुआ पानी बिमारियों को जन्म नहीं देगा। जरूरत पड़ने पर ही पानी का इस्तेमाल करे। क्योकि इसका दूसरा कोई विकल्प नहीं है। व्यर्थ पानी बहाने से वाटर लेवल हर वर्ष नीचे जा रहा है। जिस कारण आने वाले वर्षों में पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी होने वाली है और इसके बहुत बुरे परिणाम भुगतने होंगे हमे ।