Haryana
पराली नहीं जलाने में रोल मॉडल बनी सोनाली को किया डीसी ने किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव ढाकल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गांव की उन बेटियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, खेल व सामाजिक बुराईयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्हें विशेष रूप से पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। गांव की सोनाली को […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव ढाकल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गांव की उन बेटियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, खेल व सामाजिक बुराईयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्हें विशेष रूप से पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। गांव की सोनाली को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसने गांव में धान की पराली नहीं जलाने को लेकर रोल मॉडल का काम किया।
इस बेटी के पिता ने जब धान की पराली जलाई तो स्वयं अपने पिता की शिकायत कर डाली। डीसी अमित खत्री ने इस कार्यक्रम में बेटियों को सम्मान देने की ग्राम पंचायत की इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है, आवश्यकता है इन्हें उपयुक्त माहौल उपलब्ध करवाने की। डीसी ने कार्यक्रम में हैण्डबाल की कप्तान कुमारी दर्शना, छात्राओं निशा, सोनिया, बॉक्सिंग खिलाड़ी रितु, आशु आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. किरण सिंह, सरपंच रामदेवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित ढाकल, पंच सीमा, एसएचओ महेन्द्र सिंह, बीडीपीओ राजेश टिवाना आदि उपस्थित थे।