पिल्लूखेड़ा, (संजय जिन्दल):
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा जींद में 30 सितम्बर को अग्रसैन स्कूल में उत्तर भारत का ऐतिहासिक विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस परिचय सम्मेलन में हजारों की संख्या मेंं अग्रवाल समाज के लोग पहुंचेंगे। परिचय सम्मेलन से सैकड़ों विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती अपने जीवन साथी का चयन करेेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल समाज पिल्लूखेड़ा के प्रधान सुशील जैन व मीडिया प्रभारी गणपत राय जिन्दल ने दी। उन्होंने बताया कि यह परिचय सम्मेलन पूरे उत्तर भारत के अग्रवाल बंधुओं के लिए एक अनूठा सम्मेलन होगा। जिसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उतरांचल, चंढीगड़ व पंजाब आदि राज्यों से हजारों की संख्या मेंअग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवती भाग लेगें।
उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन से मनपंसद रिश्ता मिलता है। दहेज प्रथा जैसी बीमारी को रोकने में आसानी होती है। 30 सितम्बर को परिचय सम्मेलन में अग्रवाल बंधुओं को कन्या भु्रणहत्या पर रोक लगाने के बारे में भी समझाया जाऐगा। सभी अग्रवाल बंधुओं से प्रार्थना है कि अपने विवाह योग्य बच्चों के पंजीकरण करवा लें। परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है। जहां हमारे बच्चे अपने जीवन साथी का सही चुनाव कर सकें। इससे रिश्तों में मजबूती आऐगी और बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। परिचय सम्मेलन में गरीब बच्चों के विवाह करवाऐ जाऐगें। सुशील जैन ने बताया कि पंजीकरण फार्म की फीस 200 रुपये निर्धारित की गई है। परंतु अग्रवाल युवती द्वारा फार्म भरने पर उसकी फीस अग्रवाल समाज द्वारा अदा की जाएगी व अग्रवाल समाज की गरीब लड़कियों की शादी का खर्चा भी अग्रवाल समाज द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है। इस दौरान सुशील जैन, जगदीश राय गुप्ता, रमेश सिंगला, गणपत राय जिन्दल, राजकुमार बंसल, सुंदर लाल गर्ग, सन्नी गोयल, तरसेम सिंगला, कृष्ण गोयल, सज्जन गर्ग आदि मौजूद रहे।
Metal reclaiming and utilization Ferrous recovery best practices Iron waste reutilization services
Ferrous waste reclaiming and recovery, Iron recycling and reuse, Metal waste shredding
Aluminium scrap repurposing innovations Aluminium scrap consultation services Industrial scrap metal pricing