सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – बाबा साहब जी आप की ईनायतें कैसें गिनायेंगे, इतना कुछ दिया ना कभी भुला पायेंगे पर चलते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर को अम्बेडकर भवन में उनके जीवन मूल्यों पर आधारित विचार-विमर्श करने के लिए सभा का आयोजन किया जायेगा। भीमराव अम्बेडकर सभा के प्रधान वीरभान मढाढ ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम सुबह 9 बजे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।
उसके बाद उनके जीवन मूल्यों पर आधारित विचार गोष्ठी की जायेगी। तत्पश्चात अम्बेडकर सभा के प्रधान वीरभान मढाढ सभा की गतिविधियों को विस्तार से बतायेेंगे। इस मौके पर प्रीतम कोलेखां, फूल कुमार सरोहा, ईश्वर सिंह भीखेवाला, डॉ. श्यामलाल दनौदा, दारा सिंह, गोविन्द दनौदा, मा. जियालाल, अशोक सुन्दरपुरा, सत्यवान मुंडे विशेष तौर पर उपस्थित रहेगे।
Scrap metal recuperation Ferrous material dismantling Iron recovery center services
Ferrous metal pricing, Iron scrap recycling and reclamation, Metal recycling solutions center services
Aluminium scrap demand-supply analysis Aluminium recycling facility infrastructure Scrap metal salvage