सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – प्लास्टिक की थैली का प्रयोग करके हम पर्यावरण और धरती को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह कथन समाज सेवी व नरवाना भगवती क्लब के प्रधान अनूप गोयल ने प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े का थैला इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहे। उन्होंने कहा कि एक प्लास्टिक की थैली तैयार करने में मात्र कुछ सेकिण्ड ही लगते हैं और इसे नष्ट करने में हजारों वर्ष लग जाते हैं। क्योंकि एक बार इस्तेमाल करके फेंकी हुई पॉलीथिन पर धूल-मिट्टी पड़ती जाती है और वह जमीन में दब जाती है। यह थैली बारिश का पानी भी जमीन में जाने नहीं देती और हमारी उपजाऊ जमीन बंजर होती चली जा रही है। उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि यदि हम अपने स्कूटर, बाइक, कार आदि को लेकर बाहर जाते हैं, उसमें एक कपड़े का थैला रखा जा सकता है और इस प्रकार पॉलिथीन बैग का प्रयोग न करके हम धरती मां की काफी हद तक सेवा कर सकते हैं।
Aluminium extrusion scrap Scrap aluminium environmental stewardship Metal scrap dealer