सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – चारू ट्रेडिंग कंपनी के संचालक एवं समाजसेवी रिंकू बंसल ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए पौधे बचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने चेताया कि ग्लोबल वार्मिंग तथा प्रदूषण बढऩे के कारण वातावरण दूषित होता जा रहा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाए, ताकि पर्यावरण को शुद्ध किया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वायू का इंतजाम किया जा सके। वह अनाज मंडी तरावड़ी में बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि धरती का आस्तित्व बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक वनों के विस्तार की जरूरत है। पौधे हमें केवल सांस ही नही देते। बल्कि शीतल छाया के साथ-साथ फल और र्इंधन भी देते हैं। वन वर्षा लाने में सहायक होते हैं और लकड़ी का इस्तेमाल हर जगह होता है। इसलिए वन और लकड़ी के महत्त्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि पौधें लगाना हम सभी के लिए जरूरी हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेना होगा।
Aluminium scrap recycling incentives Aluminium scrap pollution control Scrap metal reprocessing center
Metal recycling and rejuvenation Ferrous waste repurposing initiatives Iron waste reclamation and recovery
Ferrous material recycling community engagement, Iron recovery industry, Metal waste resale