हरियाणा

पर्यावरण के प्रति मनुष्य सचेत नहीं – देशवाल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

केएम राजकीय कमहाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का समापन किया। जिसमें 5 जून को महाविद्यालय में फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए पांचों गांव काब्रच्छा, सुद़कैन, झील, फरैण कलां, अमरगढ़ में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के संचालक प्रो. जयपाल देशवाल ने ग्रामीणों को संदेश दिया कि हमें पर्यावरण के प्रति जागरुक रहना चाहिए तथा अपने गांव में सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मनुष्य पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं है। वृक्षों की कटाई दिन- प्रतिदिन हो रही है जिससे ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने ग्रामवासियों तथा छात्रों को भूमि, वायु, जल, जंगल, कृषि बचाओ तथा समृद्धि पाओ का नारा दिया।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button