सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उपमंडल के गांव दनौदा निवासी पर्वतारोही सचिन ने देश हित खातिर इच्छा जताई है कि अगर भारत सरकार को कोरोना की दवाई की रिसर्च के लिए मानव शरीर की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए तैयार हैं। इसके लिए परिणाम चाहे कुछ भी हो, क्योंकि जननी और जन्मभूमि से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है। साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ लडऩे के लिए सहयोग दे रहे सभी डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन, नर्स, आर्मी तथा जो भी इस विपदा से निपटने में अपने तन- मन- धन से योगदान दे रहे हैं, सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी इस देश की मिट्टी में जन्म लिया है, यहां पला बढ़ा है, हम सबका फर्ज बनता है कि वो इस मौके पर आगे आएं और जन्मभूमि का कर्ज अदा करें।
Aluminium scrap catalyst reclamation Aluminium heat exchanger scrap recycling Scrap metal reclamation and recovery center