सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशवासियों ने अपने-अपने घरों में बत्ती बुझाकर दिए जलाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय राष्ट्रीय इंदिरा गांधी किसान-मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह नरवाना ने कहा कि अंधेरे में दीये जलाने से कौन रोकता है। मगर ये दीए बत्ती बुझाकर जलाए गए। ऐसे में प्रकाश का आगमन कैसे होगा और जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, तो इनका कोई औचित्य भी नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि मोमबत्ती या दीया तो जलाओ, लेकिन जलाने से पहले पड़ोसी के घर में एक बार झांक कर भी देख लें कि उनके चूल्हा जलता है या नहीं। किसान-मजदूरों और गरीबों को रोटी के लाले पड़े हैं और सरकार को दीये जलाने की पड़ी है, ये कहां का न्याय है!
Aluminium scrap repurposed products Aluminium stamping scrap recycling Scrap metal commerce