सत्पयखबर, पलवल, मुकेश कुमार
लाक डाउन के दौरान चैकिंग में पुलिस द्वारा 3 वाहनों को जब्त किया और कुल 11 वाहनो के चालान भी कियें गयें। जिन पर 1,11,000 रूप्यें का जुर्माना लगाया गया है। वही दूसरी तरफ धारा 144 भारतीय दण्ड संहिता का उल्लंघन करने पर एक केश दर्ज करके एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया। लाक डाउन के दौरान अब तक 385 वाहनो को जब्त तथा 1215 वाहनो का चालान किया जा चुका है। जिन पर कुल 1,09,40,200/- रूप्यें का जुर्माना लगाया गया है। जिसकी वसूली की जा रही है। धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत अब तक 87 केश दर्ज करके 119 व्यक्तियों को गिरफतार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक गहलावत ने कहा कि लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत मे बक्सा नही जायेंगा। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेंगी। कोरोना महामारी से बचने के लिये अपने घरों पर रहें।
https://www.youtube.com/watch?v=XexLtbIxzPo
Aluminium scrap partnership opportunities Aluminium fabrication recycling Scrap metal regulations
Metal recycling best practices Ferrous material recycling facility management Iron scrap reclaiming and recycling
Ferrous waste inspections, Iron recycling services, Scrap metal reprocessing solutions