झूठे वायदे करने वालो पार्षद को अपना वोट नहीं देंगे वार्ड वासी
सत्यखबर पलवल (मुकेश कुमार) – वार्ड न. 25 के एकता नगर में पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण कई महीनो से जलभराव की समस्या बनी हुई है। एकता नगर के निवासियों का कहना है कि वो इस बारे में कई बार वार्ड के पार्षद व cm के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला से भी शिकायत कर चुके है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है।
वैसे तो हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास के बड़े बड़े दावे करते है। लेकिन ज़मीनी सत्तर पर ये सब ढकोसले ही नजर आते है। पलवल वार्ड न. 25 के एकता नगर में पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण कई महीनो से जलभराव की समस्या के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। कई महीनो से भरे हुए गंदे पानी के कारण पानी पर डेंगू, मलेरिया जैसे मछर आकर बैठते है। जोकि एकता नगर के निवासियों को अपनी चपेट में ले रहे है। उनका कहना है कि इस गंदे पानी के कारण उनका यहां से निकलना भी दुर्लभ हो गया है और वो इस बारे में अपने वार्ड के पार्षद और cm के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला से भी कह चुके है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान आजतक नहीं हुआ है। उन्हें केवल आश्वाशन ही मिलता है।
उनकी समस्या का समाधान कोई नहीं करता। एकता नगर के निवासियों का कहना है कि cm के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला कई महीने पहले यहां की नालियों और सड़क का नारियल फोड़कर शिलन्यास तो कर गए। लेकिन बनवाई आज तक नहीं है। उन्होंने कहा इलेक्शन के समय वोट तो सब मांगने के लिए आ जाते है और झूठे वायदे भी करते लेकिन काम कोई नहीं करवाता। एकता नगर निवासियों ने वार्ड के पार्षद पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वो अपने वार्ड से अगली बार ऐसे झूठे वायदे करने वालो पार्षद को अपना वोट नहीं देंगे। वो अपना वोट उसे देंगे जो उनकी समस्या का समाधान करेगा।
Aluminium scrap market forecasting Scrap aluminium recycling economics Scrap metal material sourcing