सत्य खबर, पलवल, मुकेश बघेल
कोराना (कोविड-19) से स्वच्छता, सतर्कता व जागरुकता ही बचाव : नरेश नरवाल
डीसी नरेश नरवाल ने की अधिकारियों की बैठक में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा
एसपी दीपक गहलावत बोले, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज व अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
पीएम मोदी के जनता कफ्र्यू का आह्वान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक बड़ा कदम
कोराना (कोविड-19) की रोकथाम के लिए पलवल में जिला प्रशासन सजग है। कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी विभाग एक टीम के तौर पर समर्पण भाव से काम कर रहे हैं। यह बात उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुक्रवार की सांय जिला सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक के दौरान पलवल जिला में कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कही। सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूकता लाने के लिए बैठक में अधिकारियों की कुर्सी भी एक निर्धारित दूरी पर लगाई गई थी।
एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने पर होगी कार्रवाई
नरेश नरवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया गया है। जिसके चलते इस वायरस के संक्रमण को रोकने में यह कफ्र्यू एक प्रभावी कदम होगा। इस वायरस से बचाव का सबसे बड़ा तरीका स्वयं को हाइजीन रखने के लिए नियमित रूप से हैंड सेनेटाइजर व साबुन से नियमित अंतराल पर हाथ धोना है। उन्होंने कहा कि जिला में हैंड सेनेटाइजर, मास्क व अन्य उपयोगी सामग्री की जमाखोरी को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से नियमित चेकिंग की जा रही है। साथ ही कोई भी दुकानदार, डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक या कैमिस्ट एमआरपी से अधिक कीमत वसूलता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना से बचाव के प्रति बढ़ाई जाएगी जागरूकता
उपायुक्त ने कहा कि शहरों के सभी वार्डों में स्थानीय निकाय संस्था लाउडस्पीकर व गांव-गांव पंचायत मुनादी के माध्यम से इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करें। इस बीमारी से बचाव के उपायों के बारे में निरंतर जागरूक किया जाए। सभी सरकारी कार्यालयों में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही सभी जिलावासियों को इस बात के लिए ही प्रेरित किया जाए कि आवश्यकता के समय ही घर से बाहर निकले। इस बीमारी का वायरस घर से भीतर से नहीं बल्कि बाहर से प्रवेश करता है। उन्होंने यह भी कहा कि पलवल जिला में अब तक एक भी कोरोना का केस पोजीटिव नहीं मिला है। बैठक के दौरान सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक, वाट्सएप, टवीटर व अन्य माध्यमों द्वारा आने वाली फेक न्यूज या वायरल मैसेज के प्रति भी जिलावासियों को सतर्क करने पर चर्चा की गई।
बिना प्रमाणित तथ्यों का प्रकाशन या प्रसारण न करें मीडिया
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जारी होने वाले दैनिक हेल्थ बुलेटिन की तरह जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दैनिक प्रगति का बुलेटिन जारी किया जाएगा। उन्होंने मुख्य धारा मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग से बिना प्रमाणित तथ्यों को प्रसारित या प्रकाशित न करें। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि जिला में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की साइबर सैल निरंतर निगरानी रखेगी अगर कोई भी व्यक्ति गलत बात या अफवाह फैलाता मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग दैनिक रूप से जारी करेगा हेल्थ बुलेटिन
बैठक में सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी व निजी अस्पतालों में विशेष आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए है। साथ ही लघु सचिवालय परिसर में भी एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पलवल जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब दैनिक आधार पर मीडिया के साथ-साथ कोरोना से संबंधित प्रगति की जानकारी सांझा की जाएगी।
इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान, एसडीएम हथीन वकील अहमद, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एसएस सांगवान, बीडीपीओ उपमा अरोड़ा, बीरेंद्र सिंह, नरेंद्र ढुल, जिला खाद्य एवं पूॢत नियंत्रक रामअवतार सिंह, तहसीलदार रोहताश सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नरेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनीता शर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।
पलवल जिला में हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त करें जानकारी
कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 011-23978046, राज्य हेल्पलाइन नंबर 8558893911 के अतिरिक्त पलवल जिला में 01275-298051, 248901 व स्वास्थ्य विभाग के विशेष हेल्प लाइन नंबर 01275-240022 तथा 108 पर सूचना दी जा सकती है।
पलवल के जिला सचिवालय में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी नरेश नरवाल।
Aluminium recycling equipment maintenance Aluminium scrap catalyst reclamation Metal recycle yard
Metal waste reprocessing Ferrous material audits Iron scrap industry trends
Ferrous material recycling metrics, Iron scrap regain, Metal recycling operations
Scrap metal reclamation and recovery center Ferrous material recycling automation Iron scrap brokering
Ferrous material waste minimization, Iron scrap industry trends, Metal recycling processing