सत्य खबर पलवल (मुकेश बघेल) :- दिखाई दे रही है तस्वीरें हरियाणा में पलवल के इंद्रपुरी मोहल्ले की है जहां डिपो होल्डऱ पर गरीब लोगों के हक पर डाका डालने का आरोप लगा है… डिपो होल्डऱ जहां उपभोक्ताओं को एक-एक किलो राशन कम दे रहा…वहीं सोशल डिस्टेंस की भी सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है…ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है कि इस लॉकडाउन के दौरान डिपो संचालक की मनमर्जी के चलते वो बिमारी से तो नहीं बल्कि भुखे पेट जरुर मर जाएंगे।
लेकिन पलवल के इंद्रपुरी मोहल्ले में एक डिपो होल्डऱ के लिए ये नियम कुछ मायने ही नहीं रखते….आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि डिपो होल्डर की गली में लोगों का किस तरह हुजूम लगा हुआ है..ये वो गरीब लोग हैं जो अपने हक के लिए डिपो होल्डऱ के चक्कर काटने को मजबूर हैं…उपभोक्ताओं ने बताया कि डिपो होल्डऱ राशन का वितरण तो कर रहा हैं लेकिन प्रत्येक उपभोक्ता को एक-एक किलो राशन कम दे रहा है….जब उपभोक्ता इस बात का विरोध करते है डिपो होल्डऱ उन्हें राशन ना देने की धमकी देकर वहां से चले जाने को कहता है।
वहीं जब डिपो होल्डऱ राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने क्या कुछ सफाई दी …आइये आपको सुनवाते हैं….
https://youtu.be/RsSmOkAbGiM
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है…साथ ही लोग एक दूसरे के संपर्क में इसके लिए धारा 144 लगी हुई….देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि वो एक दूसरे के संपर्क में ना आए और घरों में ही रहें…अगर किसी जरुरत काम से बाहर निकल रहें तो सोशल डिस्टेंस बनाए रखे..
Aluminium scrap upgrade Aluminum scrap sales Ferrous metal recovery