सत्य खबर पलवल (मुकेश बघेल) :- हरियाणा के पलवल में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे माल गौदाम रोड स्थित एक बॉस बल्ली के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई….आग की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और सभी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए….आग इतनी भीषण थी कि हथीन, होडल और बल्ल्मगढ़ से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाना पड़ा और दमकल विभाग की 8 गाडियों ने घंटो की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया
गनीमत तो ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई….फॉयर ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
https://youtu.be/amlOW7n8zcg
बहराल आग पर काबू पा लिया गया है…तो वहीं आग लगने के कारणों का पता भी लगाया जा रहा है…की रिपोर्ट
Aluminium scrap upgrade Aluminium scrap utilization planning Metal reclaiming processing
Scrap metal trade associations Ferrous material baling services Iron scrap regain
Ferrous material process efficiency, Iron waste reprocessing center, Scrap metal compliance