सत्यखबर,पलवल, मुकेश बघेल
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक पी.सी. मीणा तथा पलवल के उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन तथा कोरोना से सावधान रहने की आम जनता में लगातार मुनादी करवाई जा रही है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पी.सी. मीणा ने आदेश जारी किए थे कि प्रदेश के सभी जिलों में लॉक डाउन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। उनके आदेशानुसार पलवल जिला में विभाग के वाहन पर लाउडस्पीकर से मुनादी करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं उपायुक्त नरेश नरवाल के निर्देशानुसार पलवल व होडल नगर परिषद, नगर पालिका हथीन, सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस वाहनों से भी मुनादी का कार्य किया जाएगा। मुनादी में यह बताया जा रहा है कि लोग लॉक डाउन के दौरान प्रशासन व सरकार का सहयोग करते हुए अधिक से अधिक समय तक अपने घरों में ही रहें। बार-बार अपने हाथ साबुन व सैनेटाइजर से साफ करते रहें। अति आवश्यक कार्य से कहीं बाहर जाना पड़े तो चेहरे पर मास्क पर लगाकर रखें।
पलवल जिला के ग्रामीण व शहरी इलाके में आज मुनादी करवाकर लोगों को सचेत किया गया कि लॉक डाउन आम जनता की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। इस दौरान बैंक, एटीएम, सब्जी, फल, राशन व दवाईयों की दुकानें खुली रहेंगी। लोग जरूरत के समय ही घर से बाहर आएं और कहीं भी समूह बनाकर एकत्रित ना हों।
ये भी देखे
Aluminum recycling best practices Scrap aluminum reclamation Brass scrap buyer