सत्य खबर पलवल (मुकेश बघेल) :- पलवल में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव का एक और केस सामने आया है। जिले में अब तक कोरोना के 29 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं इस पॉजिटिव आने वाले आरोपी के खिलाफ हथीन थाना पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा -307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्योंकि यह आरोपी 7 अप्रैल को आंध्र प्रदेश जमात में शमिल होकर ट्रक में छुपकर गांव आया था और बगैर कोई सूचना दिए ही छुपकर गांव में रह रहा था। जब इस बात का पता गांव के सरपंच अनिल को लगा। तो उसने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। आरोपी के खिलाफ ड्यूटी मजिस्टेट तहसीलदार रोहताश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
पलवल जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दीप ने बताया कि पलवल में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आने वालों की संख्या 29 हो गई है। जिनमें से एक मरीज ठीक भी हो गया है। जो पलवल का रहने वाला था और दुबई से आया था। जिला में अब तक 742 लोगों को सर्विसलांस पर रखा गया है। जिनमें 99 लोग ऐसे है जोकि विदेश से आए है। जिला में कोरोना संक्रमण के 29 मामलों में एक मरीज ने सफलतापूर्वक रिकवरी की और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। औऱ उन्होने क्या कुछ कहा चलिए आपको सुनवाते है…
https://youtu.be/HglcaKukBAY
अगर आप भी लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाकर ही निकले.. और प्रशासन द्वारा किए गए नियमों का पालन करे.सत्यखबर के लिए पलवल से मुकेश बघेल की रिपोर्ट
Aluminium scrap logistics Aluminium scrap supply chain Scrap metal redistribution