Haryana
पलवल में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रकतदान शिविर का आयोजन
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – जिला रैड क्रास शाखा एवं जनस्वासथय शिक्षा समिति, पलवल ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रकतदान शिविर का आयोजन बलड बैंक, सरकारी अस्पताल में किया। इस शिविर में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे 40 प्रशिक्षणाथिर्रयों ने स्वेच्छा से रकतदान किया। इस शिविर के मुख्य अतिथि बिजेनद्र स्रोत, सचिव, जिला […]
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – जिला रैड क्रास शाखा एवं जनस्वासथय शिक्षा समिति, पलवल ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रकतदान शिविर का आयोजन बलड बैंक, सरकारी अस्पताल में किया। इस शिविर में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे 40 प्रशिक्षणाथिर्रयों ने स्वेच्छा से रकतदान किया। इस शिविर के मुख्य अतिथि बिजेनद्र स्रोत, सचिव, जिला रैड क्रास ने सभी रकतदानियों का हौसला बढिया। डाक्टर प्रशांत गुप्ता, सचिव, जन सवासथय एवं शिक्षा समिति ने सभी रकतदानियों को सम्मानित किया। प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सभी रकतदानियों को रकतदान से पूर्व रकतदान के लिए जागरूक किया था। इस मौके पर श्री नाजर रावत, प्रेम सिहँ हुडडा, कुलदीप, बबीता मौजूद थे