सत्य खबर, मुकेश बघेल, पलवल
आज पंचायत भवन पलवल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस एवं कृष्ण कुमार आईएएस उपायुक्त पलवल द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने मातृशक्ति एवं नारी शक्ति को नमन कर एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का महत्त्व और अधिकार के बारे में समाज में जागरुकता लाने के लिये प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के संघर्ष और खुले विचारों की सेलिब्रेट करने का दिन है। महिला दिवस विश्व में बड़े ही हर्षोल्लाष से मनाया जाता है। आज नारी दुनिया के हर काम में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं। इस दिन महिलाओं को उनके कानूनों के बारे में अवगत कराया जाता हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाली उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है, जैसे – दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, वैश्यावृति, मानव तस्करी और ऐसे ही दूसरे विषय आदि शामिल है।
*सरकार ने बजट में युवाओं के स्किल सेट पर किया फोकस – डिप्टी सीएम*
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे आदि– ग्रंथों में नारी के महत्त्व को मानते हुए यहाँ तक बताया गया है कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:” अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर महिला के जीवन का अहम दिन होता है। इस दिन महिलाओं को सराहा जाता है उन्हें बताया जाता है कैसे वह बेटी, माँ बहु और अन्य रिश्तों को बाँध कर चलती है आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जहाँ महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी कर यह न बताया हो की आज के ज़माने की महिला बेलन चलाने के साथ-साथ फाइटर प्लेन भी चला सकती है।
इस दौरान जिला पुलिस पलवल विभाग में कार्य को कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा से करने तथा कानून व व्यवस्था क्षेत्र में उत्कृष्ट में साहसिक प्रदर्शन करने पर निरीक्षक रेनू प्रबंधक थाना महिला पलवल, उप निरीक्षक रजमा,सहायक उप निरीक्षक जगवती, हेड कांस्टेबल सविता, हेड कांस्टेबल मुकेश, महिला सिपाही प्रियंका को राजेश दुग्गल एसपी एवं कृष्ण कुमार आईएएस डीसी द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैशाली सिंह, एसडीम पलवल सत्येंद्र सिंह, डीएसपी महिला पलवल शिवा अर्चन शर्मा अंडर ट्रेनिंग डीएसपी पलवल के अलावा अन्य संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व इस पावन अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल,स्वयंसेवी संगठन एवं युवा वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में श्री सत्येंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक महिला पलवल, निरीक्षक रेनू प्रबंधक थाना महिला पलवल व अन्य पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।
Aluminium scrap arbitration Aluminium scrap industry challenges Metal recovery processing
Metal recovery and reclamation yard Ferrous material waste baling and compaction Iron scraps recovery yard
Ferrous material recycling cost optimization, Scrap iron recovery services, Metal reclamation and recycling solutions
Scrap metal reclamation and utilization services Ferrous metal removal Iron waste recycling center
Ferrous material alloying, Iron waste salvage, Scrap metal recovery facility