सत्य खबर पलवल (मुकेश बघेल) :- हरियाणा के पलवल जिले में सोमवार को कोविड़-19 के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए है…पलवल में अब कोविड़-19 पॉजिटीव केसों की संख्या 24 हो गई है….प्रोटोकॉल के मुताबिक 24 कोविड पॉजिटिव लोगों को गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज नल्हड़ नूहं भेज दिया गया है…वहीं नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों को कोरंटाईन सेंटर में ऐतिहात के तौर पर रखा गया है।
जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि तब्लीगी जमात मरकज के बाद 89 व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र से बाहर निकलकर पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के गांव हुंचपुरी, छांयसा, मठेपुर, दूरैंची, महलूका आ गए थे….जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग की मदद से ऐसे व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें आईसोलेट किया…अभी तक 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है जबकि 65 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है…उन्होंने बताया कि जो 24 पॉजिटिव केस है उनके संर्पक में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है…अभी तक उनके संर्पक में आने वाले 204 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है। उनकी रैगूलर जांच की जा रही है
https://youtu.be/fFitapeOyq0
बहराल इनके अलावा 494 लोग ऐसे भी है जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संर्पक में आए है या फिर विदेश यात्रा करके वापस घर लौटे हैं….उन्हें भी होम कोरंटाईन पर रखा गया है….जिले में कोरंटाईन सेंटरों के लिए अलग से डॉक्टरों की टीम बना दी गई है ताकि जरूरत पडऩे पर मरीज की देखभाल की जा सके….इसके अलावा रिलीफ कैंप के लिए अलग से टीम बनाई गई है…
Aluminum scrap melting process Aluminium scrap resource conservation Metal scrap recovery and reprocessing